कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पर यहां बढ़ाई गईं पाबंदियां, वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के नए मामले आए सामने | Restrictions tightened in Maharashtra fearing third wave of Covid-19

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पर यहां बढ़ाई गईं पाबंदियां, वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के नए मामले आए सामने

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पर यहां बढ़ाई गईं पाबंदियां, वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के नए मामले आए सामने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: June 28, 2021 6:24 am IST

मुंबई, 28 जून (भाषा) कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका और महाराष्ट्र में वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप के कई मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पाबंदियां कड़ी कर दी हैं, जो सोमवार से लागू हो गईं। महाराष्ट्र सरकार की ओर से पिछले सप्ताह जारी अधिसूचना के अनुसार, आवश्यक वस्तुओं वाली दुकानें प्रतिदिन शाम चार बजे तक ही खुली रहेंगी। गैर जरूरी वस्तुओं वाली दुकानें एवं प्रतिष्ठान सप्ताह के दिनों में शाम चार बजे तक ही खुले रहेंगे। पूरे राज्य में ‘स्तर तीन’ की पाबंदियां है।

read more: पृथ्वी पर आ सकती है बड़ी मुसीबत ! तेजी से आ रहा विशाल उल्कापिंड, वैज्ञानिकों ने बताई ‘तबाही की तारीख’ 

आदेश के अनुसार, रेस्तरांओं में सप्ताह के दिनों में शाम चार बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठ कर खाना खाने की मंजूरी है, इसके बाद खाना पैक करा कर ले जाया जा सकता है और घरों में डिलेवरी कराई जा सकती है।

उपनगरीय ट्रेनें केवल चिकित्सा कर्मचारियों और आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध रहेंगी। जिम, सैलून को पचास प्रतिशत क्षमता के साथ शाम चार बजे तक खोलने की मंजूरी दी गई है। इन नए आदेशों का असर नागपुर, ठाणे और पुणे जैसे शहरों पर पड़ेगा क्योंकि इन शहरों में मुंबई के मुकाबले पाबंदियों में ज्यादा ढील थी। शहर ‘स्तर-एक’ में जाने की योग्यता रखता है,जिसमें सभी पाबंदियों को हटाने की इजाजत है फिर भी इसे‘स्तर-3’ में रखा गया है।

read more: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर बड़ी खबर, मीटिंग में सचिव ने की सभी बिंदुओं पर चर्चा, कैबिनेट बैठक में लगेगी मुहर ?

राज्य सरकार ने दिशानिर्देश में कहा है कि रैपिड एंटीजन या अन्य जांच के बजाय आरटी-पीसीआर जांच के आधार पर पाबंदियों को घटाया-बढ़ाया जाएगा । साथ ही राज्य सरकार ने डेल्टा प्लस स्वरूप को चिंता का विषय बताया था। सरकार ने कहा कि प्रशासनिक ईकाइयों में पाबंदियां एक निर्धारित स्तर (कम से कम तीन) तक बनी रहेंगी। साथ ही राज्य की 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने पर भी जोर देने को कहा गया है।

read more: Gold price today: हाई रेट से 10000 रुपये सस्ता बिक रहा सोना, 2 महीने में सबसे कम कीमत, जानें आज का भाव

 

 
Flowers