कोंडागांव। दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए केशकाल विधानसभा के चनियागांव का एक शख्स राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जा पहुंचा। दरअसल अभय कुमार वर्मा को जानकारी मिली थी कि कोंडागांव जिले के 17 लोग राजस्थान चित्तौड़गढ़ शंभूपूरा में रेलवे के लिए सीमेंटेड स्लीपर फैक्ट्री में पिछले 4 से 5 महीने तक बंधक हैं।
पढ़ें- चलती कार में छात्रा से गैंगरेप का मामला, 3 गिरफ्तार आरोपियों में 1 पीड़ित का दोस्त निकला, कार भी …
अभय ने इसकी पूरी जानकारी कोंडागांव कलेक्टर नीलकंठ टेकाम को भी दी और फिर स्थानीय जिला प्रशासन और चाईल्ड लाइन के सहयोग से सभी को छुड़वा लिया गया जिसके बाद सभी को कोंडागांव लाया जा रहा है।
पढ़ें- बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 3 मासूम बच्चे घायल, मै.
अभय ने बताया कि गांव के ही नवल राम नाग ने जानकारी दी कि रोजी रोटी के लिए चित्तौड़गढ़ गए उनके बेटे जितेंद्र कुमार नाग ने कुछ दिन पहले फोन कर बताया कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर के एक फैक्ट्री में हमें बंधवा मजदूर बना कर रखा गया है। हम लोगों को कहीं बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है ना किसी से बात करने दे रहे हैं। हम लोगों को किसी भी तरह से हमें छुड़वा लो, जिसके बाद चित्तौड़गढ़ जाकर प्रशासन की मदद से उन्हें छुड़ाया गया।