रेणु जोगी का बयान- असली-नकली जाति का फैसला कांग्रेस न करे तय, जनता की अदालत सबसे बड़ी | Renu Jogi's statement- Congress should not decide on the real-fake caste

रेणु जोगी का बयान- असली-नकली जाति का फैसला कांग्रेस न करे तय, जनता की अदालत सबसे बड़ी

रेणु जोगी का बयान- असली-नकली जाति का फैसला कांग्रेस न करे तय, जनता की अदालत सबसे बड़ी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: October 24, 2020 12:31 pm IST

पेंड्रा, छत्तीसगढ़। जेसीसीजे विधायक रेणु जोगी ने जाति मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नकली-असली जाति का फैसला कोर्ट तय करेगी। लेकिन कांग्रेस असली-नकली का फैसला तय न करें। जनता की अदालत सबसे बड़ी है, जिससे हमें वंचित कर दिया गया है। 

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स मामले में गिरफ्तार जवान के भाई का भी नाम आया सामने, अपने 4 साथियों के साथ है फरार

रेणु जोगी ने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं पूर्व सीएम अजीत जोगी का अपमान करना बंद करें। उन्होंने खासतौर पर पीसीसी चीफ और कुछ मंत्रियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मेरे पति के स्वर्गवास के बाद भी उनका अपमान किया जा रहा है।

पढ़ें- LOC पर मंडरा रहे पाकिस्तानी सेना के चीनी कॉडकॉप्टर .

रेणु जोगी की मानें तो वे निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत करेंगी। लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। 

 

 

 

 

 

 
Flowers