बड़ा खुलासा! रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी का मामला, हॉस्पिटल प्रबंधन औऱ रसूखदारों ने आपस बांटा इंजेक्शन, 6 आरोपियों के नाम आए सामने | Remedesiver injection theft case from hospital, hospital management and blood pressure distributors injected

बड़ा खुलासा! रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी का मामला, हॉस्पिटल प्रबंधन औऱ रसूखदारों ने आपस बांटा इंजेक्शन, 6 आरोपियों के नाम आए सामने

बड़ा खुलासा! रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी का मामला, हॉस्पिटल प्रबंधन औऱ रसूखदारों ने आपस बांटा इंजेक्शन, 6 आरोपियों के नाम आए सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : April 20, 2021/2:35 pm IST

भोपाल। कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार हो रही मौतों के बाद भी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा प्रशासन के लोग और कुछ रईसजाने अपनी कारस्तानियों से बाज नहीं आ रहे हैं। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि हमीदिया हॉस्पिटल से रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, पुलिस के अनुसार हॉस्पिटल प्रबंधन औऱ रसूखदारों ने आपस में इंजेक्शन बांट लिए हैं, इस मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 6 आरोपियों के नाम सामने आए हैं।

read more: कोरोना संक्रमित कर्मचारी को मिलेगी 28 दिन की पेड लीव, सरकार ने जारी किए आदेश

जिन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें सौरभ दत्ता, गौरव बुंदेला, वंशज, हनी सिंह, सोहेल औऱ सुभाष को आरोपी बनाया गया है, इन आरोपियों ने आपस में ही इंजेक्शन बांट लिए थे, आरोपियों ने किसी को 12 तो किसी को 20 इंजेक्शन तक दिए । इस प्रकार आरोपियों ने ही 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन खपा दिए।

read more:कल रात 8 बजे के बाद होगा टोटल लॉकडाउन का ऐलान, इस र…

इस मामले में पुलिस को कई अहम साक्ष्य मिले हैं, क्राइम ब्रांच ने अब हॉस्पिटल प्रबंधन पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में मरीजों की जान की रक्षा के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक तरफ जहां मारामारी मची है वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की कारगुजारियों से मरीजों के परिजनों में आक्रोश पनप रहा है।

read more: राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने पर संसदीय सचिव …

बता दें कि बता दें कि राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के स्टोर से बीते दिनों 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया था। बताया गया कि चोरी करने वाले ने सिर्फ रेमडेसिविर इंजेक्शन के ही बॉक्स चोरी किए, जबकि वहां पर 11-11 हजार रुपए कीमत की टैबलेट्स और दूसरे इंजेक्शन भी रखे थे।