जशपुर में एक नाबालिग लड़की से स्कूल बस के खलासी पर डरा धमकाकर रेप करने का आरोप लगा है. आरोपी ने वारदात 25 दिसंबर की शाम को अंजाम दिया. आरोप है कि खलासी ने बस में रातभर नाबालिग से रेप किया.
ये भी पढ़ें- ‘हाथ बढ़ाओगे तो गले लगाएंगे,बंदूक दिखाओगे तो भून डालेंगे’
रातभर घर नहीं आने से परेशान नाबालिग के परिजनों को दूसरे दिन वारदात की जानकारी मिली तो उनके होशपाख्ता हो गए. आरोपी वारदात के बाद फरार चल रहा है. बहरहाल शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
वेब डेस्क, IBC24