मुंबई, 13 अक्टूबर (भाषा) अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘राधे:योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। फिल्म का एक गाना और कुछ दृश्यों की शूटिंग बाकी थी।
फिल्म निर्माताओं ने पिछले सप्ताह लोनावाला के पास आंबी घाटी में गाने की शूटिंग के साथ फिल्म का काम फिर से शुरु किया।
हुड्डा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें साझा कर पोस्ट किया, “अब काम पूरा हो गया….गुडबाय दोस्तों! नए सामान्य जीवन की एक झलक के लिए स्वाइप करें।”
फिल्म ‘राधे’ का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं और यह फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था।
इस फिल्म में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी और गोविंद नामदेव भी नजर आएंगे।
भाषा
शुभांशि मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)