मुंगेली,छत्तीसगढ़। मुंगेली में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है। कलेक्टर ने रामपुर गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है।
पढ़ें- डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव, डोंगरगढ़ का रहने वाला है शख्स
इसके साथ ही आस-पास के 15 गांवों को भी सील किया गया है। चेक पोस्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी। बिना मास्क के घूम रहे 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।
पढ़ें-पूर्व सीएम अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, वेंटीलेटर के माध्यम से.
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि आज मंगलवार रात मुंगेली जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जो प्रवासी मजदूर है और दूसरे राज्य से आया था। मुंगेली में मिला पॉजिटिव मरीज अभी क्वारेंटीन सेंटर में ही है. उसे अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।
पढ़ें- कोविड 19 हॉस्पिटल में गूंजी किलकारी, प्रवासी मजदूर महिला ने दिया बच…
इसके साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव कुल 42 सक्रिय मरीज हो गए हैं। वहीं राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 101 तक पहुंच गयी है। राज्य में 59 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गये है।
PM Modi Mann Ki Baat : ‘मैं स्वयं ही NCC…
2 hours ago