100 मीटर की दौड़ में सातवें नंबर पर रहें रामेश्वर, कहा- कमर में हो रहा था दर्द | Rameshwar, who was at number seven in the 100 meter race, said- there was pain in the waist

100 मीटर की दौड़ में सातवें नंबर पर रहें रामेश्वर, कहा- कमर में हो रहा था दर्द

100 मीटर की दौड़ में सातवें नंबर पर रहें रामेश्वर, कहा- कमर में हो रहा था दर्द

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: August 19, 2019 4:20 am IST

भोपाल। 11 सेकंड में 100 मीटर दौड़ने का दावा करने वाले शिवपुरी के रामेश्वर गुर्जर भोपाल में हुए ट्रायल में खरे नहीं उतर पाए। सोशल मीडिया पर रामेश्वर का दौड़ते हुए वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल के टीटीनगर स्टेडियम में रामेश्वर का ट्रायल हुआ।

ये भी पढ़ें: धरती पर अपनी अच्छी सेहत संदेश भेजा चंद्रयान-2, जानिए चंद्रयान-2 का भेजा गया ये संदेश

बता दे कि रामेश्वर को अन्य 6 एथलीट के साथ दौड़ाया गया। रामेश्वर 100 मीटर की दौड़ में सबसे पीछे सातवें नंबर पर रहे। उन्होंने 12.88 सेकंड में दौड़ पूरी की। जबकि खेल एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे गुना के आयुष तिवारी पहले नंबर पर रहे।

ये भी पढ़ें: आज होगा रामेश्वर गुर्जर के दौड़ की परीक्षा, 11 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ने का दावा

आयुष 10.85 सेकंड में 100 मीटर दौड़ गए। इनके साथ महिला एथलीट पायल यादव भी दौड़ी। पायल 12.72 सेकंड के साथ छठवें नंबर पर रहीं। रामेश्वर का कहना है कि कमर में दर्द होने के कारण तो 11 सेकंड में रेस पूरी नहीं कर पाया। उसका ये भी कहना है कि अब तक वो नंगे पैर दौड़ा है। ऐसे में जूता पहनकर दौड़ने में परेशानी हुई है।

 
Flowers