बलरामपुर। रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने नेकदिली का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ के मजदूरों की मदद की है। विधायक ने राज्य से बाहर फंसे मजदूरों को आर्थिक मदद की है। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में बाहर फंसे 285 मजदूरों की मदद करके उन्होने अपनी संवेदनशीलता दिखाई है, विधायक ने सभी 285 मजदूरों के खाते में 1-1 हजार रूपए डाले हैं। इस प्रकार उन्होने कुल 2 लाख 85 हजार रुपए की मदद की है।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के बंगले में लगी आग, बिजली विभाग और दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
बता दें कि प्रदेश भर से लाखों की संख्या में मजदूर अन्य राज्यों में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं। वहीं प्रदेश से लगे बॉर्डर वाले राज्यों से जंगलों के रास्ते मजदूर पैदल भी पहुंच रहे हैं। अब मजदूरों को वापस लाने की मांग भी उठने लगी है।
ये भी पढ़ें: कोटा (राजस्थान) से सकुशल छत्तीसगढ़ लौटे छात्र-छात्राएं, अभिभावकों को…
बाहर फंसे हुए मजदूरों को रहने खाने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लॉकडाउन के एक महीने से अधिक समय से मजदूर अन्य जगहों पर फंसे हुए हैंं, जिसे देखते हुए राज्य के मजदूरों को वापस लाने की योजना पर भी काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें: इंदौर से राहत की खबर: 43 मरीज हुए ठीक, मंत्री सिलावट ने डिस्चार्ज ह…