सरगुजा के घाटबर्रा में 900 आदिवासियों के वन अधिकार पट्टों को निरस्त किये जाने के मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा अंबिकापुर कोतवाली थाने में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री टी. एस. सिंहदेव और उद्योगपति गौतम अडानी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ आई आर) दर्ज करने की अर्जी दी गयी है।
जहाँ तक अडानी का ठेका वापस करने की बात है, तो एक मुहावरा @TS_SinghDeo के सिपेसलहार श्री शफ़ी अहमद पर बिलकुल ठीक बैठता है। 900 चूहे खाके बिल्ली हज को चली…फ़र्क़ बस इतना कि 900 चूहे नहीं, इस दफ़ा बिल्ली 900 आदिवासियों के वन अधिकार पट्टे खा गयी है। https://t.co/O1HkRqff9O
— Amit Jogi (@amitjogi) January 14, 2018
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि अंबिकापुर कोतवाली थाना प्रभारी को दी गयी अर्जी में लिखा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरगुजा के घाटबर्रा में 900 आदिवासियों के वन अधिकार पट्टों को गैर क़ानूनी तौर पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के इशारों पर निरस्त कर दिया गया। इसके बाद इन वन अधिकार पट्टों के तहत आ रही भूमि को देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी को बेच दिया गया।
ध्यान देने योग्य बातें
* जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा कोतवाली थाने अंबिकापुर में दी अर्जी
* घाटबर्रा में 900 आदिवासियों के वन अधिकार पट्टों को निरस्त किये जाने का मामला
* उक्त आदिवासी भूमि पर गौतम अडानी द्वारा अवैध खनन किये जाने का आरोप
* रमन, सिंहदेव और अडानी पर आपराधिक साजिश रचकर फर्जी तरीके से आदिवासियों की जमीन हड़पने का प्रकरण दर्ज करने की मांग
अडानी समूह द्वारा इस भूमि पर कोयला का अवैध खनन किया जा रहा है और इस कोयले के परिवहन का ठेका नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव श्री शफी अहमद के पास है। अतः यह स्पष्ट है कि सत्तापक्ष और विपक्ष की मिलीभगत से आदिवासियों के हक़ की जमीन छीनकर उसे औद्योगिक घराने को बेच दिया गया है।
प्रथम दृष्ट्या यह पूरा मामला आपराधिक श्रेणी में आता है इसलिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री टी. एस. सिंहदेव और उद्योगपति गौतम अडानी पर आपराधिक साजिश रचकर आदिवासियों की जमीन फर्जी तरीके से हड़पने का प्रकरण दर्ज किया जाए.
मेरी मानहानि #Chhattisgarh की जनता के हाथ, महाराज का गुलाम नहीं-@amitjogi
इस लिंक पर पढ़ें पूरी खबर https://t.co/3n3Pes1GLx@jantacongressj pic.twitter.com/YbbODYImYt— IBC24 (@IBC24News) January 13, 2018