रायपुर। पूर्व CM रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि BJP नफरत फैलाने के लिए ‘लव जिहाद’ शब्द का प्रयोग करती है। BJP नेता के बच्चों ने अंतरधर्म विवाह किया है, BJP देश को सीख देने से पहले अपना घर दुरूस्त करें।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के विमानतलों में यात्रियों की होगी कोविड स्क्रीनिंग, निर्देश जारी
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सत्ता के लिए BJP ने PDP से हाथ मिलाया है। BJP के चरित्र में हमेशा दोहरापन दिखता है। बता दें कि पूर्व CM रमन सिंह ने कहा था कि सीएम भूपेश बघेल को ‘लव जिहाद’ का डेफिनेशन नहीं मालूम। आपसी सहमति और दबावपूर्वक शादी करने में अंतर है।
ये भी पढ़ें: ‘गुपकार गठबंधन’ को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बोला हमला, कहा- क…
बता दें कि आज प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि कश्मीर में गुपकार गठबंधन के मुद्दे पर PC की और इसी मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। रमन सिंह ने कहा कि कश्मीर में कांग्रेस और गुपकर गठबंधन मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस हमेशा राष्ट्र विरोधी काम करती है। पूर्व सीएम ने कहा कि गुपकार समझौता से कांग्रेस अलग नहीं है, राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ कांग्रेस का संबंध है, कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस राष्ट्र विरोधियों के साथ है। धारा 370 और 35 A पर कांग्रेस राष्ट्र विरोधी साजिश कर रही है।