रमन की चुटकी-कांग्रेस की दुकान 15 सालों से बंद, बोर्ड देखकर दुकान नहीं जाते ग्राहक | Raman On Congress:

रमन की चुटकी-कांग्रेस की दुकान 15 सालों से बंद, बोर्ड देखकर दुकान नहीं जाते ग्राहक

रमन की चुटकी-कांग्रेस की दुकान 15 सालों से बंद, बोर्ड देखकर दुकान नहीं जाते ग्राहक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: May 18, 2018 11:22 am IST

रायपुर। कोरबा में विकास यात्रा की सभा में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। रमन सिंह ने कहा कांग्रेस की दुकान पिछले 15 सालों से बंद हो गई। है। ग्राहक बोर्ड देखकर दुकान नहीं जाते। देश में 75% हिस्से में कांग्रेस का सफाया हो चुका है। राहुल गांधी मोटर साइकिल में छत्तीसगढ़ घूमने आए हैं। 

ये भी पढ़ें- राहुल की दो टूक- हेलीकाप्टर से उतरने वालों को टिकट नहीं, कार्यकर्ताओं का अपमान हुआ तो निपटेंगे बड़े

ये भी पढ़ें- बस्तर से होगी शिक्षाकर्मियों की संविलियन संकल्प सभा, संचालन समिति गठित

सीएम ने कांग्रेस के विकास खोजो यात्रा पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेसी विकास खोजो अभियान के जरिए अपनी हार का कारण तलाश रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि कोरबा के चारो विधानसभा में इसबार बीजेपी का कब्जा होगा। 

ये भी पढ़ें- दुकानदारों की गुंडागर्दी, लेन-देन विवाद पर कपल से मारपीट

सीएम रमन ने कहा उरगा-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर का विकास होगा। 16 सौ करोड़ रुपए से यहां कई विकास कार्य किए जाएंगे। जिससे रेल कॉरिडोर की तस्वीर बदलेगी। 

 

वेब डेस्क, IBC24