रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आपाधापी खत्म होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अब कुछ आराम करते हुए अपनी पोती को समय दे रहे हैं। उन्होंने अपनी पोती के साथ एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा है कि बेटियां सचमुच निश्छल प्रेम का प्रतीक होती हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बेटियां सचमुच निश्छल प्रेम का प्रतीक होती हैं। लाडली पोती हर्षवर्धनी के साथ फुर्सत के पल व्यतीत करने का अवसर मिलता है तो हृदय भावविभोर हो उठता है। लम्बी व्यस्तता के बाद जीवन के ऐसे पल अनमोल होते हैं’। बता दें, जब रमन की पोती का जन्म राजधानी रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में हुआ था तब उन्होंने उसे गोद में लिए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में डाली थी। रमन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी और खूब पसंद की गई थी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के 6 ग्रामीण महाराष्ट्र में बनाए गए बंधक, दलाल पर बोरवेल कंपनी के ठेकेदार को बेचने का आरोप
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता से बाहर हो गई है। बीजेपी को सिर्फ 15 सीटों लेकर ही संतोष करना पड़ा।
बेटियाँ सचमुच निश्छल प्रेम का प्रतीक होती हैं। लाडली पोती हर्षवर्धनी के साथ फुर्सत के पल व्यतीत करने का अवसर मिलता है तो हृदय भावविभोर हो उठता है। लम्बी व्यस्तता के बाद जीवन के ऐसे पल अनमोल होते हैं। pic.twitter.com/dfzVoIxuYu
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 21, 2018
Firing on BJP Woman Leader : बीजेपी महिला नेत्री पर…
23 hours agoKab Aaygi Ladki Bahin Yojana Ki Kist? : कब मिलेगा…
24 hours ago