राजनांदगांव। जिले के सूखा प्रभावित किसानों को बीमा की प्रीमियम राशि से भी कम का बीमा कवर दिया जा रहा है, जबकि उन्हें फसल बीमा से राहत की उम्मीद थी। इससे किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने किसानों को फसल बीमा करने के लिए प्रेरित किया था। इसके बाद प्रति एकड़ 380 रूपये की दर से किसानों से फसल बीमा कराया। अच्छी बारिश नहीं होने से अकाल की स्थिति हुई और जिले के कई क्षेत्रों के किसानों की फसल चौपट हो गई।
यह भी पढ़ें : बिक गया ‘किशोर दा’ का 100 साल पुराना पुश्तैनी घर
इसके बाद किसानों को उम्मीद थी कि बीमा की राशि से फसल में हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो जाएगी, लेकिन जिले के कई किसानों को उनके प्रीमियम राशि से भी कम का भुगतान मिला। बीमा की राशि के भुगतान में किसानों को 5 से लेकर 144 रूपए तक का भुगतान किया गया। किसानों का कहना है कि 380 रूपए से बीमा कराए लेकिन कई किसानों को बीमा की राशि 144 रूपए तक मिली।
वहीं बीमा की राशि से किसानों के कर्ज समायोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही बीमा को लेकर किसानों और कई समस्याएं भी है। जिले में बीमा की राशि को लेकर सांसद अभिषेक सिंह कहा कि किसानों से 60 करोड़ रूपये का बीमा कराया था और सरकार के द्वारा 400 करोड़ रूपये प्रीमियम मिला है।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक पर बोले राहुल- ज्यादा घमंड अच्छा नहीं होता, यह जनता ने भाजपा को बता दिया
सांसद ने कहा कि किसानों को बीमा से संबंधित जानकारी देने के लिए बीमा सेल की स्थापना की जा रही है। फसल बीमा को लेकर सांसद अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों की बैठक आयोजत की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसद ने कई ब्लॉकों से सीधे जुड़कर जानकारी ली और किसानों की हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
वेब डेस्क, IBC24