रायपुरः राजकुमार काॅलेज को मिला पाकिस्तान को ढेर करने वाला | Rajkumar College got The "T-55 tank" that piled up Pakistan in 1971 war

रायपुरः राजकुमार काॅलेज को मिला पाकिस्तान को ढेर करने वाला

रायपुरः राजकुमार काॅलेज को मिला पाकिस्तान को ढेर करने वाला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: December 20, 2017 3:24 pm IST

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की तरफ से राजकुमार काॅलेज  को T-55 टैंक मिला है। टैंक की सबसे खास बात कि यह रशियन युद्द में उपयोग किया गया था। साथ ही 1971 भारत-पाकिस्तान युद्द में इस टैंक का उपयोग कर भारत विजय प्राप्त की थी।

छत्तीसगढ़ : 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल जारी, यहां देखें

भारतीय सेना में आज भी इसी टैंक का एडवांस प्रोडक्ट उपयोग किया जा रहा है। राजकुमार काॅलेज को मिले T-55  टैंक का वजट 38 टन है। 105डड गन और 3 मशीन गन लगे हुए है।

छत्तीसगढ़: इस विभाग के 1999 खाली पदों पर निकलने वाली है भर्तियां, रहें तैयार

इस टैंक को खूबसूरत बनाने के लिए राजकुमार कालेज 1992 बैच के छात्रों ने 3 लाख रुपए खर्च भी किए है। राजकुमार कालेज के प्रभारी प्राचार्य और लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने बताया कि छात्रों को सेना के प्रति सम्मान और जागरूक करने के लिए T-55 टैंक स्थापित किया गया है।

 

वेब डेस्क, IBC24