CM भूपेश बघेल समेत राजीव गांधी और सोनिया गांधी पर सोशल मीडिया में अपशब्दों का प्रयोग करने वाला युवक गिरफ्तार | Rajiv Gandhi and Sonia Gandhi including CM Bhupesh Baghel arrested for abusing social media

CM भूपेश बघेल समेत राजीव गांधी और सोनिया गांधी पर सोशल मीडिया में अपशब्दों का प्रयोग करने वाला युवक गिरफ्तार

CM भूपेश बघेल समेत राजीव गांधी और सोनिया गांधी पर सोशल मीडिया में अपशब्दों का प्रयोग करने वाला युवक गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: May 23, 2020 6:31 pm IST

रायपुर। राजधानी में सिविल लाइन थाना पुलिस ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के शुभारम्भ अवसर पर सीएम भूपेश बघेल के फेसबुक लाइव कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल, पूर्व पीएम राजीव गांधी समेत सोनिया गांधी पर अश्लील अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोप में श्रीनगर खमतराई निवासी एस. चंद्रशेखर राव को सिविल लाइन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: राजधानी के कंटेनमेंट जोन में बांटा गया कीड़ा लगा राशन, लोगों ने प्रशासन के करतूत पर जताई नाराजगी

पुलिस के मुताबिक कॉग्रेसी कार्यकर्ता विनोद तिवारी ने गुरूवार को सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद आरोपी एस.चंद्रशेखर राव के मोबाइल की जांच में पाया गया कि उनके द्वारा फेसबुक लाइव के दौरान अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अश्लील कमेंट किया था, जिसपर पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों की मदद करने वालों को चिहांकित कर कार्रवाई के निर्देश, डीज…

 
Flowers