दुर्ग। राजिम मेला का नाम अब राजिम पुन्नी महोत्सव होगा। राज्य के धर्मस्व, पर्यटन और संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसकी घोषणा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में की। इस मौके पर मंच पर पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य भी मौजूद थे।
संस्कृति मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि वे इसके लिए अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब राज्योत्सव में फिल्मी सितारे नहीं आएंगे, बल्कि प्रदेश के कलाकार ही कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। उन्होंने राजिम महोत्सव के लिए पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य को मंच से ही निमंत्रण दिया।
यह भी पढ़ें : नान घोटाले में साक्ष्य छिपाने का आरोप, डीजीपी ने ईओडब्ल्यू के टीआई देवस्थले को किया निलंबित
बता दें कि राजिम कुम्भ को प्रति वर्ष होने वाले कुंभ के नाम से भी जाना जाता रहा है। यहां प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक पंद्रह दिनों का मेला लगता है। वर्ष 2001 से से राजिम मेले को राजीव लोचन महोत्सव के रूप में मनाया जाता था लेकिन 2005 से इसे कुंभ के रूप में मनाया जाता है।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
7 hours ago