राजधानी की बेटी ने साइकिल से तय किया 4 हजार किलोमीटर का सफर, जानिए उनके सफर की कहानी | Rajdhani's daughter has traveled 4 thousand kilometers by bicycle, know the story of her journey

राजधानी की बेटी ने साइकिल से तय किया 4 हजार किलोमीटर का सफर, जानिए उनके सफर की कहानी

राजधानी की बेटी ने साइकिल से तय किया 4 हजार किलोमीटर का सफर, जानिए उनके सफर की कहानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : August 9, 2019/2:39 am IST

रायपुर। रायपुर की तहसीन अंबर ने साइकिल से 4 हजार किलोमीटर का सफर तय कर नई मिसाल पेश की है। 40 दिन तक साइकिलिंग कर लंबा सफर तय किया। तहसीन के इस सफर का उद्देश्य लोगों की मदद करना है, उनका मानना है कि एक अच्छा व्यवहार भी लोगों में जागरूकता का संदेश देता है।

ये भी पढ़ें: विश्व आदिवासी दिवस आज, सीएम भूपेश बघेल राजधानी और कोंडागांव में आयोजित कार्यक्रम में 

बता दे कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर के लेह तय का साइकिल सफर तय करने वाली तहसीन ने कहा कि उन्होंने तमिलनाडु से सफर शुरू करके कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, और मनाली हाइवे से होते हुए लेह पहुंची। करीब 49 दिन के सफर में 40 दिन का सफर उन्होंने साइकिल से तय किया।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कमलनाथ की बड़ी सौगात, अब प्रदेशवासियों को मुंबई में व्यापार, रोजगार और 

तहसीन समाज में जागरूकता समेत लोगों की मदद करने के उद्देश्य से ये सफर शुरू किया। उनका मानना है कि किसी की मदद करने के लिए अमीर होना जरूरी नहीं है। लिहाजा आगे भी उनका प्लान है कि भारत में और भी जगहों पर साइकिल से टूर पर निकलेगीं, देश के बाहर भी साइकिल से टूर करने की इच्छा जताई हैं।