राजधानी में सुबह से हो रही बारिश, अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना | Rainfall from morning in the capital, possibility of heavy rain next day

राजधानी में सुबह से हो रही बारिश, अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना

राजधानी में सुबह से हो रही बारिश, अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: June 30, 2019 4:57 am IST

भोपाल। राजधानी में मानसून की दस्तक के बाद आज सुबह से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है। हालांकि सामान्य रूप से बारिश शनिवार रात से ही शुरू हो गई थी। राजधानी के लोग बीते 2 महीनों से भीषण गर्मी में झुलस रहे थे।

ये भी पढ़ें: विजयवर्गीय की रिहाई पर कार्यकर्ताओं ने की हर्ष फायरिंग, महापौर के सवाल से बचते नजर 

राजधानी मानसून की दस्तक के बाद लोगों को गर्मी से तो निजात मिली ही है। राजधानी भोपाल में मानसून की दस्तक के बाद प्रदेश के कई इलाकों में 1 जुलाई से भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 2 जुलाई को राजधानी में भारी बारिश हाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: सुरक्षा बलों और आतंकियों के मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, ऑपरेशन अब भी जारी

बता दे कि मध्यप्रदेश में करीब 90 फीसदी इलाके में मानसून की दस्तक हो चुकी है। राजधानी भोपाल समेत लगभग सभी इलाकों में बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। फिलहाल कई जगहों पर बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है, लिहाजा मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भोपाल, खंडवा, रतलाम, बालाघाट, छिंदवाड़ा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर में भारी बारिश हो सकती है।