रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से लॉकडाउन के हालातों पर चर्चा की। इस दौरान राहल ने छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर तारीफ की।
पढ़ें- बडगाम में लश्कर के 4 आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद
राहुल गांधी ने कहा कि ‘कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को सीधे पैसे दे रही है। राज्य सरकार मनरेगा पर फोकस कर लोगों को पैसा दे रही है। सरकार मनरेगा के कार्यों को दोगुना करने के प्रयासों में जुटी है।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए, 103 की …
राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राहत पैकेज पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने बयान दिया है कि गरीबों को कर्ज नहीं कैश की जरुरत है।
पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह बोले- ‘किसान सशक्त तो देश आत्मनिर्भर’, ये है मो…
राहुल ने आगे कहा कि पैकेज में कर्ज की बात की है लेकिन इससे मांग शुरू नहीं होगी। नरेंद्र मोदी जी को पैकेज पर फिर से विचार करना चाहिए,उसमें मांग को शुरू करने के लिए एक सेक्शन डालना चाहिए। पैसा देने की जरूरत है,अगर ऐसा नहीं किया तो बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होगा।