जीरम हमले पर सांसद सुनील सोनी के सवाल, 'सीएम के पास सबूत हैं फिर क्यों नहीं सौंप रहे? NIA पर भरोसा नहीं | The question of MP Sunil Soni on the Zeeram attack, 'CM has evidence then why not handing it over to NIA?

जीरम हमले पर सांसद सुनील सोनी के सवाल, ‘सीएम के पास सबूत हैं फिर क्यों नहीं सौंप रहे? NIA पर भरोसा नहीं

जीरम हमले पर सांसद सुनील सोनी के सवाल, 'सीएम के पास सबूत हैं फिर क्यों नहीं सौंप रहे? NIA पर भरोसा नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: May 25, 2020 11:03 am IST

रायपुर। आज जीरम घाटी हमले की आज सातवीं वर्षगांठ हैं, इस मौके पर आज रायपुर सासंद सुनील सोनी का बड़ा बयान आया है। उन्होने कहा कि सीएम भूपेश बघेल विधानसभा में कह चुके हैं कि उनके पास महत्वपूर्ण सबूत हैं। फिर वे क्यों जांच एजेंसी को सबूत नहीं सौंप रहे हैं?

ये भी पढ़ें: राजभवन पहुंचा कोरोना वायरस का संक्रमण, राजधानी में मिले 32 नए पॉजिटिव मरीज

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि NIA जांच की घोषणा कांग्रेस के नेतृत्व में UPA सरकार ने की है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, उन्हें NIA पर भरोसा नहीं है। उन्होने कहा कि यह घटना दुखद है लेकिन इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने ​कहा किसानों ने किया रिकॉर्ड गेंहू उत्पादन, सरकार ने…

बात दें कि आज कांग्रेस नेताओं ने जीरम हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि दी। शहीद महेंद्र कर्मा को फरसपाल में श्रद्धांजलि दी गई, फरसपाल महेंद्र कर्मा का गृह ग्राम है, यहां मंत्री कवासी लखमा ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के दौरान महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव जूनियर डॉक्टर के संपर्क में आए 40 लोगों का लिया गया …

दरभा में बस्तर सांसद दीपक बैज जीरम घाटी घटना स्थल पहुंचे और शहीद कांग्रेसी नेताओं को श्रद्धांजलि दी।