जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- तकनीकी खामियों के चलते कांग्रेस की हुई हार | Public Relations Minister PC Sharma said: Congress lost due to technical shortcomings

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- तकनीकी खामियों के चलते कांग्रेस की हुई हार

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- तकनीकी खामियों के चलते कांग्रेस की हुई हार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: June 6, 2019 5:17 am IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर चर्चाओं का दौर जारी है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि तकनीकी खामियों के चलते कांग्रेस चुनाव हारी है। जबकि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने बेस्ट कैंडिडेट को चुनावी मैदान पर उतारा था।

ये भी पढ़ें:बिजली आपूर्ति में 2018 के मुकाबले बेहतर सुधार, 19 लाख 84 हजार घरों को किया गया रोशन

बीजेपी पर हमला बोलते हुए पीसी शर्मा ने कहा है कि बीजेपी ने चुनाव का रिजल्ट आने से पहले ही परिणाम घोषित कर दिए थे। उन्होंने ये भी बताया कि 8 जून को कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में चुनाव में हार को लेकर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें:सीएम कमलनाथ आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कर सकते हैं मुलाकात, प्रदेश के 

इसके साथ ही मंत्री पीसी शर्मा आज साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे हैं। इस दौरान राजधानी में आईटी पार्क विकसित न हो पाने पर उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने भोपाल में आईटी पार्क खोला था लेकिन इंडस्ट्री नहीं लग पाई, लेकिन इसकी समीक्षा करके उन्होंने आईटी पार्क को विकसित करने का आश्वासन दिया है।

 
Flowers