मीटर रीडिंग और बिलिंग पर 31 मार्च तक रोक, उपभोक्ताओं को ‘‘हाफ रेट बिजली योजना’’ पर मिलेगा दो माह का एकमुश्त लाभ | Prohibition on meter reading and billing till March 31, consumers will get two months lump sum benefit on "Half Rate Electricity Scheme"

मीटर रीडिंग और बिलिंग पर 31 मार्च तक रोक, उपभोक्ताओं को ‘‘हाफ रेट बिजली योजना’’ पर मिलेगा दो माह का एकमुश्त लाभ

मीटर रीडिंग और बिलिंग पर 31 मार्च तक रोक, उपभोक्ताओं को ‘‘हाफ रेट बिजली योजना’’ पर मिलेगा दो माह का एकमुश्त लाभ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: March 23, 2020 3:00 pm IST

रायपुर। कोरोना वाइरस का फैलाव रोकने के लिये राज्य शासन द्वारा युद्धस्तर पर किये जा रहे प्रयासों के बीच सभी शहरों में 31 मार्च 2020 तक कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसे देखते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से मिले निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को कोरोना वाइरस से बचाने के लिये अहम फैसला लिया है। जिसके मुताबिक प्रदेश के समस्त निम्नदाब बिजली उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग एवं बिलिंग को 31 मार्च तक रोक दिया गया है।

ये भी पढ़ें: खैर नहीं कोविड 19 को लेकर फेक न्यूज वायरल कर दहशत फैलाने वालों की, तत्काल होगी कार्रवाई!

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली मीटर रीडिंग कार्य को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। उपभोक्ताओं के परिसर की मीटर रीडिंग एवं बिलिंग का कार्य स्पाॅट बिलिंग अथवा मेनुअली किया जा रहा है जिससे कोरोना वाइरस के संक्रमण की प्रबल संभावना है। इसे रोकने के लिये पाॅवर कंपनी का निर्णय तत्काल प्रभाव से प्रदेश में लागू होगा।

ये भी पढ़ें: डॉक्टरों को एक माह का वेतन, पेशनरों को तीन माह का अ…

ऐसे उपभोक्ता जिनकी मीटर रीडिंग नहीं हुई है उन्हें अक्टूबर 2018 से सितम्बर 2019 में खपत की गई बिजली के आधार पर औसत बिल जारी किया जायेगा। इस बिल में राज्य शासन की हाफ रेट पर बिजली योजना के तहत 400 यूनिट तक की छूट का लाभ फिलहाल प्रदान नहीं किया जा सकेगा। ऐसी स्थिति में प्रभावित उपभोक्ताओं के हित को दृष्टिगत रखते हुये यह भी निर्णय लिया गया है कि आगामी माह में वास्तविक विद्युत खपत के आधार पर जारी होने वाले बिजली बिल में उन्हें उक्त योजना के अन्तर्गत एकमुश्त दो माह का लाभ ( 400़$ 400 कुल 800 यूनिट) अर्थात 800 यूनिट तक छूट का लाभ दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें: चिंता न करें, कोविड 19 चलते नहीं जाएगी किसी की नौकर…

प्रदेश के समस्त विद्युत वितरण केन्द्र एवं जोन के ऐसे निम्नदाब उपभोक्ता जिनके कि वर्तमान माह (फरवरी 20 अथवा मार्च 20) के बिल जारी नहीं हुये हैं उन्हें आगामी माह (मार्च 20 अथवा अप्रेल 20) में एकसाथ दो माह की रीडिंग करते हुये बिल जारी किये जायेंगे। ऐसे उपभोक्ताओं के देयकों पर अधिभार की राशि की गणना नहीं की जायेगी। साथ ही अगले माह मीटर रीडिंग के उपरांत वास्तविक खपत के आधार पर जारी किये जाने वाले बिजली बिल में उपभोक्ता द्वारा देय कम अथवा ज्यादा राशि का समयोजन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण इस मजदूर की खुल गई किस्मत, बना…

 
Flowers