भूपेश बघेल को आईना भेजने पर प्रमोद दुबे ने जोगी पर ट्वीट कर लिखी ये बड़ी बात.. जानिए | prmaod dubey react on amit jogi's tweet

भूपेश बघेल को आईना भेजने पर प्रमोद दुबे ने जोगी पर ट्वीट कर लिखी ये बड़ी बात.. जानिए

भूपेश बघेल को आईना भेजने पर प्रमोद दुबे ने जोगी पर ट्वीट कर लिखी ये बड़ी बात.. जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: May 24, 2019 9:39 am IST

रायपुर। अमित जोगी द्वारा सीएम बघेल को आईना भेजे जाने पर प्रमोद दुबे ने ट्वीट कर निशाना साधा है। प्रमोद दुबे ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘क्या आपने अपना चेहरा देख लिया, यदि देख लिया होगा तो आप बेहतर समझ पा रहे होंगे, कि क्यों आपके पुराने साथी लात मारकर आपकी पार्टी छोड़ रहे हैं?

पढ़ें- 25 मई से शुरू होगा नौतपा, यहां 45 डिग्री तक जा सकता है तापमान, बारिश की 

बता दें अमित जोगी आज सुबह भूपेश बघेल को गुलाबी रंग का आईना भेजा था, अमित ने ट्वीट कर लिखा था कि आपने पीएम नरेंद्र मोदीजी को आईना भेंट किया था। इसलिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से अब मैं आपको ये गुलाबी आईना तोहफा स्वरुप भेज रहा हूं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत के बाद बीजेपी नेताओं के हौसले बुलंद, प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम 

उम्मीद है इसमें आपको अपनी सरकार की सही तस्वीर, जो पाटन समेत प्रदेश की जनता ने कल आपको दिखा दी है, दिखेगी। अमित जोगी के इसी ट्वीट पर प्रमोद दुबे ने अमित पर निशाना साधा है। बता दें सीएम बघेल ने भी पीएम मोदी के बयानों और वायदों पर निशाना साधते हुए हकीकत दिखाने उन्हें आईना भेजा था।

लोकसभा 2019 का जनादेश.. देखिए

 
Flowers