प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना के इलाज से किया इंकार, संचालकों ने कहा 'तय पैसे में इलाज संभव नहीं' | Private hospitals in the state refuse to treat corona, operators said 'cure of corona in fixed money is not possible'

प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना के इलाज से किया इंकार, संचालकों ने कहा ‘तय पैसे में इलाज संभव नहीं’

प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना के इलाज से किया इंकार, संचालकों ने कहा 'तय पैसे में इलाज संभव नहीं'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: June 27, 2020 4:02 pm IST

रायपुर। राज्य के प्राइवेट अस्पतालों में अब कोरोना का इलाज नहीं होगा। क्योंकि अभी तक बीते 9 दिनों में सिर्फ रिम्स हॉस्पिटल ने कोरोना के इलाज की सहमति दी है। अस्पताल संचालकों ने कहा है कि सरकार द्वार ​तय किए गए पैसे में कोरोना का इलाज संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें: राज्य में बसों के जल्द चलने की उम्मीद नहीं, बस संचालकों ने रखी ये म…

बता दें कि बीते 19 जून को स्वास्थ विभाग ने प्राइवेट अस्पताल में कोरोना इलाज की घोषणा की थी। लेकिन अबतक 9 दिनों में केवल रिम्स हॉस्पिटल ने ही सहमति दी है, इसके अलावा अन्य निजी संचालकों से कोरोना इलाज के लिए सहमति नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:  राजधानी रायपुर से गिरफ्तार हुए NSUI कार्यकर्ता के हत्यारे, एमपी के …

प्राइवेट अस्पताल संचालकों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग वेटिंलेटर सहित आइसुलेशन वार्ड के लिए 6750 रुपए प्रतिदिन तय किया है जबकि 15 हजार रुपए तक खर्च आते हैं। प्राइवेट हास्पीटल बोर्ड के अध्यक्ष डाक्टर राकेश गुप्ता का कहना है कि जब तक स्वास्थ्य विभाग इसपर आपसी चर्चा नहीं करती तब तक इलाज संभव नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: भूपेश सरकार ने मकान के पंजीयन राशि में की कमी, अब साकार होगा घर खरी…

 
Flowers