भिलाई। बीएसपी और रशियन अधिकारियो की सेवा के लिए प्रदेश भर में मशहूर भिलाई होटल में अब बीएसपी के अधिकारी नही बल्कि निजी संस्था के कर्मचारी रहेंगे। तीन साल का अनुबंध कर इसे इंडियन कॉफी हाउस प्रबन्धन को सौंप दिया गया है। इंडियन कॉफी हाउस के साथ हुए अनुबंध में तीन साल के लिए पूर्व के भिलाई होटल और वर्तमान के भिलाई निवास को लीज पर दिया जा रहा है।
पढ़ें- नकली आधारकार्ड और वोटर आईडी बरामद, सालों से चल रहा था फर्जीवाड़ा
वहीं बीएसपी की ओर से इंडियन कॉफी हाउस प्रबन्धन को तीन करोड़ रुपये की राशि भिलाई निवास के संधारण के लिए दी जा रही है जिसका विरोध अब बीएसपी के कर्मचारी यूनियन कर रहे है। साल 2017 से भिलाई इस्पात सयंत्र के अफसर बीएसपी के खर्चो में कटौती करने के नए नए तरीके ढूंढ रहे थे। जिसका नतीजा है कि अब बीएसपी के 132 कमरे और 32 अपार्टमेंट वाले विशाल भिलाई निवास होटल को आउट सोर्सिंग पर देने के लिए प्रबंधन ने शर्तें तैयार कर ली है। इसी के साथ 60 सालों का इतिहास समेटे यह भिलाई होटल अब निजी हाथों में चला गया है।
पढ़ें- अधिकारियों की लापरवाही देख तमके मंत्री कवासी लखमा, जमकर लगाई फटकार,…
पुलिस ने बेकसूर को पीट-पीटकर मार डाला.. देखिए
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/7r_BX_emvfc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>