विचाराधीन बंदी की जेल में मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन के खिलाफ उठाए सवाल | Prisoner's death :

विचाराधीन बंदी की जेल में मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन के खिलाफ उठाए सवाल

विचाराधीन बंदी की जेल में मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन के खिलाफ उठाए सवाल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: January 9, 2019 3:47 am IST

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर की जिला जेल के विचाराधीन बंदी गौरव तम्बोली की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि गौरव को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं थी उसके बाद उसकी मौत अचानक कैसे हो गई।

ये भी पढ़ें –अप्सरा रेड्डी बनी महिला कांग्रेस की पहली ट्रांसजेंडर राष्ट्रीय महासचिव

ज्ञात हो कि बम्हनीडीह थाना के करनौद गांव का रहने वाला बंदी गौरव तम्बोली, धोखाधड़ी के आरोप में 5 अगस्त 2018 से जिला जेल जांजगीर में बंद था। मंगलवार की रात बंदी गौरव तम्बोली की अचानक तबियत बिगड़ गई, उसके बाद उसे जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया था। डॉक्टरों ने जब तक चेक-अप किया, तब बंदी की मौत हो चुकी थी। इधर, बंदी की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि जिला जेल जांजगीर में इससे पहले भी कई बंदियों की ऐसे ही संदिग्ध मौत हो चुकी है। अब तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।