रायपुर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आज मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय और रायपुर सांसद सुनील सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर भारत की भूमिका में साक्षर भारत का महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने बच्चों की पढ़ाई के लिये आर्थिक फंड तैयार किया है। 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ने वालों की आर्थिक मदद की जाएगी।
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू, 4 प्रमुख मुद्दों पर चर्चा जारी
उन्होंने बताया कि अगले पांच साल के लिए केंद्र सरकार द्वारा 35,534 करोड़ का फंड तैयार किया गया है। छात्रों के लिए आर्थिक मदद सीधे उनके खाते में आएगी। इसमें 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार देगी बाकी 40 फीसदी राज्य व्यवस्था करेगा। उन्होंने बताया कि 1.36 करोड़ अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चे 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं जिन्हे इसका सीधा लाभ अब मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः नवनियुक्त चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक पहुंचे राजभवन, शपथ ग्रहण समारोह म…
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
18 hours ago