कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बस्तर दौरे को लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज सुबह रायपुर पहुंचे, पुनिया और भूपेश बघेल जगदलपुर रवाना हो गए हैं जगदलपुर में वे तैयारियों का जायजा लेंगे. आपको बता दें 28 जुलाई को दोपहर तीन बजे राहुल गांधी जगदलपुर आने वाले हैं. जगदलपुर में राहुल गांधी की सभा का स्थल बदला गया है. अब वे मारकेल में सभा करेंगे. वे अगले दिन वहां से दिल्ली रवाना होंगे. राहुल गांधी 28 जुलाई को कांग्रेस नेताओं और पार्टी के मोर्चा, प्रकोष्ठ संगठनों के नेताओं से भी मिलेंगे साथ ही बस्तर क्षेत्र के लिए बनाए गए सेक्टर प्रभारियों के प्रशिक्षण में शामिल होंगे. राहुल गांधी नगरनार में एक सभा को संबोधित करेंगे । इधर भारतीय जनता पार्टी ने राहुल के दौरे को लेकर चुटकी ली है ।