BPL के बाद APL कार्ड बनाने की तैयारी, गरीबी रेखा से उपर वालों को भी कम दर पर मिलेगा चावल | Preparing to make APL card after BPL, even those above poverty line will get rice at lower rate

BPL के बाद APL कार्ड बनाने की तैयारी, गरीबी रेखा से उपर वालों को भी कम दर पर मिलेगा चावल

BPL के बाद APL कार्ड बनाने की तैयारी, गरीबी रेखा से उपर वालों को भी कम दर पर मिलेगा चावल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: September 1, 2019 10:17 am IST

रायपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नवीनीकृत किए गए प्राथमिकता वाले लगभग 58 लाख 54 हजार राशनकार्डों का वितरण शुरु कर दिया गया है। नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर और जनपदों कार्यलय में शिविर लगाकर नए राशनकार्ड बांटे जा रहे हैं। रायपुर में 1 लाख 13 हजार कार्डों का नवीनीकरण किया गया। इन राशनकार्डों से परिवारों को 35 किलो और 7 से ज्यादा सदस्य होने पर उससे भी ज्यादा चावल दिया जाएगा। नए नियम के अनुसार राशनकार्ड में एक व्यक्ति का नाम है तो उसे 1 रुपए की दर से 10 किलो चावल मिलेगा।

पढ़ें- सांसद संतोष पांडेय ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, डोंगरगढ़-रायपुर लोकल…

2 सदस्य होने पर 20 किलो, 3 से 5 सदस्य होने पर 35 किलो चावल मिलेगा। 5 से ज्यादा सदस्य है तो प्रति सदस्य 7 किलो चावल 1 रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाएगा, जिन लोगों को नया कार्ड नहीं मिला है उन्हें नया कार्ड मिलते तक पुराने कार्ड पर राशन दिया जाएगा।

पढ़ें- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आयोजित की कार्यशाला, ‘वार्तालाप’ में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार

खाद्य विभाग ने नए कार्ड के साथ ही छत्तीसगढ़ की 3 हज़ार राशन दुकानें और धान संग्रहण केंद्रों की जानकारी भी साफ्टवेयर में अपडेट कर ली है। बता दें की कांग्रेस सरकार ने 5 साल पुराने राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए शिविर लगाए थे। कांग्रेस सरकार अपनी घोषणा के अनुसार 2 अक्टूबर के एपीएल कार्ड राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु कर सकती है। इससे एपीएल यानी गरीबी रेखा से उपर जीवनयापन करने वाले परिवारों को भी कम दर में चावल मिल सकेगा।

पढ़ें- राजधानी में चार पहिया वाहन ने पिता-पुत्र को रौंदा, विधायक सहित स्था…

प्रदेश में पुराने दर पर वसूल किया जाएगा पेनाल्टी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ge17O33iz3Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers