Preparations to run metro in Bhopal-Indore : भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश सरकार भोपाल इंदौर में 2023 तक मेट्रो चलाने की पूरी तैयारी में हैं। सीएम शिवराज 19 नवंबर को भोपाल में मेट्रो के डिपो का भूमिपूजन करेंगे।
वहीं 26 को इंदौर में भूमिपूजन किया जाएगा।भोपाल-इंदौर में 13 हजार 500 करोड़ की लागत से बनना है मेट्रो।
पढ़ें- शराब दुकान में शराबियों का उत्पात, सेल्समैन को रॉड और डंडों से पीटा.. वीडियो वायरल
भोपाल में मेट्रो के लिए पहले रूट पर 2018 में एम्स से सुभाष नगर अंडरब्रिज तक 6.22 किमी लाइन पर सिविल वर्क शुरू हुआ था।
तब, कांग्रेस की कमलनाथ सरकार थी, जिसके चलते मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था।
पढ़ें- सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, गिरफ्तारी वारंट जारी.. ये है बड़ी वजह
अब शिवराज सरकार इसे विधानसभा चुनाव २०२३ के पहले पूरा करके संचालित करना चाहती है। इस कारण पहले रूट के निर्माण का लक्ष्य उसी हिसाब से तय किया गया है। डिपो शुभारंभ के बाद तेजी से काम शुरू होगा।
Follow us on your favorite platform: