शिक्षकों को अनिवार्य सेवा निवृत्ति देने की तैयारी, टेस्ट में फेल हो गए हजारों टीचर्स.. देखिए | 1000 teachers failed in test in madhya pradesh, Preparations to give compulsory retirement to teachers

शिक्षकों को अनिवार्य सेवा निवृत्ति देने की तैयारी, टेस्ट में फेल हो गए हजारों टीचर्स.. देखिए

शिक्षकों को अनिवार्य सेवा निवृत्ति देने की तैयारी, टेस्ट में फेल हो गए हजारों टीचर्स.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: August 25, 2019 10:06 am IST

भोपाल। फिसड्डी शिक्षकों पर शासन सख्त एक्शन लेने वाली है। नकल करने के बाद भी टेस्ट में फेल होने वाले शिक्षकों को सरकार अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति देने की तैयारी कर रही है। ऐसे शिक्षकों की स्कूल शिक्षा विभाग अक्टूबर में दोबारा परीक्षा लेगा। इस परीक्षा में शिक्षक फेल हुए तो उन्हें अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति दी जाएगी।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र ब्रिगेडियर सुधीर शर्मा ने बढ़ाया प्रदेश का …

दरअसल दसवीं में 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों के शिक्षकों का टेस्ट लिया गया था। ऐसे साढ़े तीन हजार शिक्षकों की परीक्षा में शिक्षकों को किताब साथ रखकर नकल करने की छूट दी गई थी। इसके बाद भी करीब सवा छह सौ शिक्षक पासिंग मार्क यानी 33 नंबर नहीं ला पाए थे। विभाग अब ऐसे शिक्षकों की दोबारा परीक्षा लेने जा रहा है।

पढ़ें- तैरना नहीं आता लेकिन तालाब में डूब रही दो मासूम बच्चियों को इस बेटी…

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने दूसरी परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि मामला गर्माते देख स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी कार्रवाई करने की बात तो कह रहे हैं, लेकिन अनिवार्य सेवानिवृत्ति से बात से किनारा कर रहे हैं।

पढ़ें- दंतेवाड़ा विधानसभा में 23 सितंबर को उप चुनाव, चुनाव आयोग की घोषणा प…

फूड इंस्पेक्टर का रिश्वत लेेते वीडियो वायरल

 
Flowers