मिशन 2018: मध्यप्रदेश में कांग्रेस फेसबुक,ट्विटर और वॉट्सएप दिव्यास्त्रों से लड़ेगी जंग | Preparation of Assembly Elections 2018

मिशन 2018: मध्यप्रदेश में कांग्रेस फेसबुक,ट्विटर और वॉट्सएप दिव्यास्त्रों से लड़ेगी जंग

मिशन 2018: मध्यप्रदेश में कांग्रेस फेसबुक,ट्विटर और वॉट्सएप दिव्यास्त्रों से लड़ेगी जंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: January 19, 2018 8:19 am IST

भोपाल। मिशन 2018 के लिए सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस का टारगेट ग्रुप महानगर,शहर,कस्बे और गांव के वोटर होंगे. कांग्रेस की कोशिश होगी कि फेसबुक,ट्विटर औऱ वॉट्सएप के जरिए बीजेपी सरकार के खिलाफ तगड़ा माहौल बनाया जा सके. इस बीच बीजेपी का दावा है कि वो सोशल मीडिया के जरिए शहर,ब्लॉक से लेकर बूथ कोर्डिनेटर के जरिए वोर्टस तक पहुंचने जा रही है.

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में 12वीं के छात्रों को पढ़ाएंगे नेता,सिखाएंगे अच्छे नंबर लाने के गुर

   

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में 12वीं के छात्रों को पढ़ाएंगे नेता,सिखाएंगे अच्छे नंबर लाने के गुर

चुनावी मुकाबलों मे बीजेपी से बार बार मिल रही हार के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपनी स्ट्रेटजी भी बदलने की तैयारी शुरु कर दी है. दरअसल कांग्रेस सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स के जरिए बीजेपी को टक्कर देने जा रही है. कांग्रेस ने वोटर्स के टारगेट ग्रुप भी बना लिए हैं. ये ग्रुप गांव के भी हैं,शहरों के भी औऱ महानगरों के भी. कांग्रेस की कोशिश है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बीजेपी को ट्वीटर के जरिए बुद्धीजीवी वर्ग के बीच घेरा जाए. शहरों मे वॉट्सएप के जरिए शिवराज सरकार की नीतियों का विरोध किया जाए. तो वहीं ग्रामीण इलाकों में वॉट्सएप का इस्तेमाल कर किसानों,खेत खेलिहानों के मसले पर सरकार का विरोध किया जाए.

   

ये भी पढ़ें- उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन पर लोकायुक्त का शिकंजा, 2 मकान और नगदी बरामद

उधर बीजेपी ने भी आईटी सेल मे कसवाट शुरु कर दी है. बीजेपी को लगने लगा है कि अब कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए जबरदस्त कमबैक करने वाली है. लेकिन बीजेपी के मुताबिक उसके पास न केवल बूथ लेवल तक मैदानी कार्यकर्ता हैं बल्कि सोशळ मीडिया के जरिए भी बीजेपी जिला,ब्लॉक,बूथ से लेकर विधानसभा स्तर तक वोटर्स के बीच पहुंच चुकी है. ऐसे में कांग्रेस लाख कोशिश कर ले लेकिन वो कामयाब नहीं हो सकेगी.

   

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम,50 पैसा सेस वसूलने नोटिकेशन जारी

कांग्रेस को अब उम्मीद है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों मे भी कांग्रेस को यही हथियार कामयाबी दिलाएगा. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस बीजेपी के तगड़े नेटवर्क को कैसे झटका दे पाती है.

 

 

 नवीन कुमार सिंह, आईबीसी 24 भोपाल