Postage Stamp of Mata Karma

Postage Stamp of Mata Karma: साहू समाज के लिए बड़ी खुशखबरी.. केंद्र सरकार ने पूरी की दशकों पुरानी ये मांग, सूचना प्रसारण मंत्री ने दी हरी झंडी

Postage Stamp of Mata Karma: साहू समाज के लिए बड़ी खुशखबरी.. केंद्र सरकार ने पूरी की दशकों पुरानी ये मांग, सूचना प्रसारण मंत्री ने दी हरी झंडी

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 12:10 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 12:10 pm IST

Postage Stamp of Mata Karma: रायपुर। छत्तीसगढ़ के साहू समाज के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, भक्त माता कर्मा के नाम पर जल्द डाक टिकट जारी होगा। सूचना प्रसारण मंत्री ने इसकी मंजूरी दे दी है। दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने यह जानकारी दी।

Read more: HMPV Virus Infected Patient in India: भारत में बढ़ने लगी HMPV वायरस संक्रमितों की संख्या, अब यहां से सामने आया दूसरा मरीज, मचा हड़कंप

बता दें कि,  केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पेंड्रा दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने  नगर परिषद पेंड्रा को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि, सालों से हमारी मांग थी कि कर्मा माता के नाम पर डाक टिकट जारी किया जाना चाहिए। तोखन साहू ने कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्री ने हम लोगों की मांग मान ली है।। कर्मा माता के नाम पर जल्द ही डाक टिकट जारी होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, हमारे लिए गौरव की बात है कि मोदी सरकार ने हमारी दशकों पुरानी मांग पूरी की है।

Read more: Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच फिर एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी 

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब विकास का काम तेजी से हो रहा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने की हिदायत भी मंत्री तोखन साहू ने निर्माण एजेंसियों को दी है। तोखन साहू ने कहा कि, जनता का पैसा निर्माण कार्यों में लग रहा है। जनता के पैसे का सही सदुपयोग होना चाहिए। मंत्रिमंडल विस्तार पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, मंत्रिमंडल पर निर्णय करना शीर्ष नेतृत्व का काम है। जिसकी किस्मत में जो होगा वह अवश्य मिलेगा। समय से पहले और भाग्य से अधिक कुछ नहीं मिलता।

FAQ: भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट

भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट कब जारी होगा?

भक्त माता कर्मा के नाम पर जल्द डाक टिकट जारी होगा। सूचना प्रसारण मंत्री ने इसकी मंजूरी दे दी है।

भक्त माता कर्मा कौन थीं?

भक्त माता कर्मा छत्तीसगढ़ में साहू समाज की एक प्रमुख धार्मिक और सामाजिक हस्ती थीं, जिन्हें उनकी भक्ति और समाज सेवा के लिए याद किया जाता है।

डाक टिकट जारी करने की मंजूरी किसने दी है?

सूचना प्रसारण मंत्री ने भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी करने की मंजूरी दी है।

यह घोषणा कहां और किसने की?

यह घोषणा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे के दौरान की।

इस डाक टिकट का महत्व क्या है?

भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी करना साहू समाज के लिए गर्व और सम्मान की बात है। यह उनके योगदान और विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का एक प्रयास है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers