कोरिया। कोरिया जिले में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान राजनीति में परिवारवाद को लेकर जारी सियासत थमने का नाम नही ले रही है। पहले भाजपा में पति—पत्नी को टिकट देने पर परिवारवाद की बात सामने आई थी जिसके बाद बीजेपी ने पत्नी का टिकट काट दिया था । अब मनेन्द्रगढ़ के पूर्व भाजपा विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विधायक विनय जायसवाल पर आरोप लगाया है कि विधायक ने अपनी पत्नी कंचन जायसवाल को पार्षद के लिये चुनाव मैदान में उतार दिया है ।
यह भी पढ़ें — स्कूल में आधा दर्जन छात्रों की तबियत बिगड़ी, शादी समारोह का बचा हुआ…
पूर्व विधायक का आरोप है कि कांग्रेस के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है जो दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने नगरनिगम चिरमिरी की चालीस में से तीस सीट जीतने का दावा किया। वहीं मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता पहले अपने रमन सिंह और बड़े नेताओं के परिवार को देखे । उन्होंने अपनी पत्नी के जीतने के साथ ही चिरमिरी के सभी चालीस वार्डो में जीतने की बात कही।
यह भी पढ़ें — कांग्रेस में टिकट को लेकर कलह, सेवादल कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा,…
यहाँ यह बता देें कि विधायक विनय जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल को कांग्रेस ने चिरमिरी के वार्ड नम्बर अठ्ठाइस से टिकट दी है। टिकट मिलने के बाद पार्टी में किसी तरह के विरोध के स्वर भी सामने नही आये। जबकि भाजपा के पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा को कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा जिसके बाद पार्टी ने उनकी पत्नी का टिकट कटा।
यह भी पढ़ें — बीजेपी उम्मीदवार का नामांकन रद्द, एनओसी को लेकर कांग्रेस ने दर्ज कर…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/9ww2zNE88Wo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
21 hours ago