बलरामपुर, छत्तीसगढ़। बलरामपुर में ढाबे से गिरफ्तार नक्सली अनिल यादव के मामले में पुलिस आज बड़ा खुलासा करेगी। ग्राम पंचायत बघिमा में फरार नक्सली अनिल यादव को एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया है। मौके पर ढाबे की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब, तलवार और हथियार बरामद किया गया।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ को आज मिलेंगे 2 लाख कोविशील्ड वैक्सीन, टीकाकरण में आएगी तेजी
गिरफ्तार नक्सली अनिल यादव की गिरफ्तारी की खबर के तुरंत बाद रायपुर से नक्सल डीआईजी ओपी पाल हेलीकॉप्टर से बलरामपुर जिले के लिए रवाना हुए लेकिन यहां मौसम खराब होने की वजह से उनकी आपात लैंडिंग अम्बिकापुर में करानी पड़ी। अम्बिकापुर में हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग होने के बाद देर रात कार द्वारा नक्सल डीआईजी ओपी पाल बलरामपुर पहुंचे हैं।
पढ़ें- चक्रवाती तूफान ‘यास’ से बंगाल, ओडिशा में भारी नुकसा…
साल भर से फरार चल रहे नक्सली के ढाबे से गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस को नक्सली के शहरी नेटवर्क होने की आशंका है और नक्सल डीआईजी खुद इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं। सभी की नजरें पुलिस की प्रेसवार्ता पर है उसी में यह खुलासा हो पाएगा की आखिर इनके तार किस किस से और कहां कहां जुड़े हुए हैं। सूत्रों से मिली खबर से यह पता चला है कि आज पुलिस इस पर प्रेसवार्ता कर सकती है।
पढ़ें- आखिरकार गिरफ्त में आया पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड…
दरअसल फरार नक्सली अनिल यादव रांची का रहने वाला है। इस नक्सली को पुलिस पिछले 2 साल से तलाश कर रही थी। सामरी थाना क्षेत्र में अनिल यादव आगजनी के मामले में शामिल था। पुलिस की कई टीमें इस मामले की विवेचना कर रही है।