रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को आज रायपुर पुलिस ने दूसरी बार नोटिस भेजा। इस नोटिस के अनुसार संबित पात्रा को अब 2 जून सुबह 11 बजे तक रायपुर सिविल लाइन पुलिस के समक्ष उपस्थित होना है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर से मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, बढ़कर 5…
बता दें कि पिछले दिनों भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को लेकर ट्वीटर में विवादित पोस्ट किए थे। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिला 2 और कोरोना मरीज, कुल एक्टिव मरी…
रायपुर पुलिस ने पात्रा के खिलाफ धारा 153ए, 298 औऱ 505 के तहत मामला दर्ज कर आज पेश होने की तारीख दी थी लेकिन प्रवक्ता संबित पात्रा आज रायपुर पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए इसलिए उन्हें 2 जून को पेश होने के लिए दोबारा नोटिस भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: ओडिशा-बंगाल तट पर ‘अम्फान’, पश्चिम बंगाल से 5 लाख औ…
Kidnapping of Girl : सगाई के बाद युवती ने तोड़ी…
4 hours ago