मुजफ्फरनगर (उप्र), तीन नवंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर में जिला प्रशासन ने एक साल से कथित रंगदारी में लिप्त कई बदमाशों की करीब 28 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत आठ गैंगस्टर की 27.92 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि छपार पुलिस थाना क्षेत्र में गोपाल, बुढ़ाना पुलिस थाना क्षेत्र में ब्रह्म सिंह , रतनपुरी पुलिस थाना क्षेत्र में लुकमान, न्यू मंडी पुलिस थाना क्षेत्र में विशाल उर्फ कौशल, छपार पुलिस थाना क्षेत्र में इमरान, जानसठ पुलिस थाना क्षेत्र में राकेश और नवनीत व कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में इमलाख पर कार्रवाई की है।
भाषा स्नेहा पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)