पुलिस अफसरों और जवानों का भी होगा कोरोना टेस्ट, डीजीपी ने जारी किए आदेश | Police personnel will also have corona test, DGP issued orders

पुलिस अफसरों और जवानों का भी होगा कोरोना टेस्ट, डीजीपी ने जारी किए आदेश

पुलिस अफसरों और जवानों का भी होगा कोरोना टेस्ट, डीजीपी ने जारी किए आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : April 26, 2020/10:07 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य मेें अब पुलिस अफसरों और जवानों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। डीजीपी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

पढ़ें- राजधानी में महिला की हत्या, बोरे में बांधकर फेंका गया महिला का शव

बता दें स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ पुलिस भी वायरस के रोकथाम में अहम भूमिका निभा रही है। प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ पुलिस राज्यभर में अपनी लगातार सेवाएं दे रही है।

पढ़ें- होमगार्ड को सरेराह उठक-बैठक कराने वाले अफसर का प्रमोशन

कई राज्यों में पुलिसकर्मी भी कोरोना से प्रभावित हुए हैं। इंदौर में कोरोना संक्रमित दो टीआई ने दम तोड़ा है। वहीं महाराष्ट्र में भी कई पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां 48 घंटे में दो जवानोंर की मौत भी हो चुकी है। 

पढ़ें- मुंबई में एक और कोरोना योद्धा ने तोड़ा दम, 52 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल…

हालांकि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। राज्य में कुल पांच मरीजों का इलाज जारी है। बाकी सब स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।