जमीन को चार बार बेंचने के मामले में पुलिस पटवारी को​ लायी थाने , पटवारी से की जा रही है पूछताछ | Police Patwari brought the police station, Patwari is being questioned in case of selling the land four times

जमीन को चार बार बेंचने के मामले में पुलिस पटवारी को​ लायी थाने , पटवारी से की जा रही है पूछताछ

जमीन को चार बार बेंचने के मामले में पुलिस पटवारी को​ लायी थाने , पटवारी से की जा रही है पूछताछ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: October 3, 2019 4:12 pm IST

मनेन्द्रगढ़। एक जमीन को 4 लोगों को बेंचने के मामले में मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस ने पटवारी को थाने लेकर आयी है और पूछताछ कर रही है। पटवारी का नाम सुरेंद्र पाल सिंह है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। जमीन को चार लोगों को बेचने के मामले में आज 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें — एक ही जमीन को चार बार 4 लोगों को बेचने का अनोखा मामला, 12 लोग गिरफ्तार, ऐसे किया पुलिस ने खुलासा

बता दें कि मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चौघड़ा का मामला है जहां की एकी जमीन को आरोपियों ने जालसाजी कर चार बार चार अलग अलग लोगों को बेंच कर मोटी रकम ऐंठ ली है। मामले में पुलिस ने जांच के बाद 9 पुरूष और साजिश में शामिल 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें — कांग्रेस नेता ने ही अपनी सरकार को घेरा, कहा हनीट्रैप में अधिकारियों को बचाने की कोशिश, सरकार ईमानदार है तो नाम करे उजागर

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/hIpHejJP194″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers