मुरैना: बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए 3 बाल अपचारियोंं को पुलिस ने पकड़ लिया गया है। ये तीनों नाबालिग 25 जून की रात सम्प्रेक्षण गृह के सिपाही के आंख ने मिर्ची पाउडर डालकर फरार हो गए थे। बताया जा रहा है की तीनों नाबालिगों ने पुलिस के चंगुल से छूटने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को चोट आई है। ज्ञात हो कि ये तीनों नाबालिग हत्या के मामले में आरोपी थे, जिसके चलते इनको संप्रेक्षण ग्रह में रखा गया था।
मामले की सुचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत मे आई और सीएसपी सुधीर कुशवाह के नेत्रत्व में 3 टीमोंं का गठन कर उनकी तलाश शुरू कर दी, जिस पर पुलिस को भिंड एक गांव से तीनों आरोपियों को पकड़ ने में सफलता हाथ लगी।