Pm Modi Mp Visit: 25 सितंबर को पीएम का एमपी दौरा

Pm Modi Mp Visit: 25 सितंबर को पीएम का एमपी दौरा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम के दौरे को लेकर बोल दी ये बड़ी बात, जानें

Edited By :  
Modified Date: September 24, 2023 / 11:24 AM IST
,
Published Date: September 24, 2023 11:24 am IST

Pm Modi Mp Visit: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 25 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन कर रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री के एमपी दौरे को लेकर समान्य प्रशासन विभाग ने मिनिस्टर इन वेटिंग के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः Sheopur News: एमपी में भारी बारिश से मचा कोहराम, उफान पर पार्वती नदी, कई गांवों पर बाढ़ का संकट 

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार भोपाल विमानतल पर प्रधानमंत्री की आगवानी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे। वहीं, हेलीपैड पर नगरीय प्रशसान मंत्री भूपेंद्र सिंह प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग प्रधानमंत्री की अगवानी करने वाले हैं।

गृहमंत्री ने आगे कहा कि ये हमारा सौभाग्य है की कल पीएम मोदी हमारा मार्गदर्शन करने आ रहे हैं। कार्यकर्ता महाकुंभ में हम सब कार्यकर्ताओं को वैश्विक नेता मोदी जी मार्गदर्शन मिलेगा। पीएम की सुरक्षा के लिए 4000 पुलिस बल मौजूद रहेगा साथ ही एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है

यह  भी पढ़ेंः Mann Ki Baat 105th Episode Live : मन की बात के 105वें संस्करण को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, यहां देखें लाइव 

Pm Modi Mp Visit

तो वहीं इंदौर में मीडिया को कमलनाथ के बाहर निकालने पर गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेसियों की मानसिकता इमरजेंसी वाली है,ये हमेशा से मीडिया के साथ अभद्रता ये साबित करते हैं ये लोग प्रेस को भागो भागो कहते हैं तो इसलिए जनता 20 साल से इन लोगों को भागो- भागो कह रही है। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा एक्सपोज यात्रा साबित हो रही है। नेता समझ चुके हैं की कमलनाथ घर बैठे हैं और उन्हें भागा रहे हैं, उन्हें जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस की माथा फुटौवल साफ नजर आ रही है। इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ में एबीवीपी की जीत पर बोले कि यह एबीवीपी की जीत बताती है कि, युवा का मानस की सोच अब बदल रही है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers