Today Live News Updates 4 March
LIVE NOW

Today Live News Updates 4 March : पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत’ के साथ-साथ ‘विकित तमिलनाडु’ का लिया संकल्प, DMK पर साधा निशाना

Today Live News Updates 4 March: PM Modi pledges for 'developed India' as well as 'disintegrated Tamil Nadu', targets DMK

Edited By :  
Modified Date: March 4, 2024 / 07:08 PM IST
,
Published Date: March 4, 2024 8:23 am IST

Today Live News Updates 4 March : तमिलनाडु: चेन्नई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मोदी ने ‘विकसित भारत’ के साथ-साथ ‘विकित तमिलनाडु’ का संकल्प लिया है। जल्द ही हमें भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है…केंद्रीय सरकार चेन्नई जैसे शहरों को विकसित करने के लिए काम कर रही है…” चेन्नई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “…संकट के समय डीएमके के लोग बाढ़ प्रबंधन के बजाय मीडिया प्रबंधन में व्यस्त थे…”

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के “परिवारवाद” तंज पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “कल लालू प्रसाद यादव ने टिप्पणी की थी कि PM मोदी का कोई परिवार नहीं है, PM मोदी के परिवार जितना बड़ा तो किसी का परिवार नहीं है, उनके परिवार में 140 करोड़ सदस्य हैं, वे 140 करोड़ के परिवार के मुखिया हैं।”

 

 
Flowers