PM Modi In Bhopal Today LIVE Update: भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 सितंबर सोमवार पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी का कार्यकर्ता महाकुंभ जंबूरी मैदान में हो रहा है। पीएम मोदी करीब 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।
बता दें कि, बीते छह महीने में ये पीएम का सातवां दौरा है। इसी दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार की उपलब्धिया भी गिनाई। तो वहीं पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते वक्त रानी कमलापति स्टेशन का भी जिक्र किया। उन्होंने इस दौरान रानी कमलापति स्टेशन का ही नाम गलत ले लिया,उन्होनें अपने भाषण के दौरान रानी कमलापति स्टेशन को दुर्गावती स्टेशन बताया है।
PM Modi In Bhopal Today: इस अवसर पर महाकुंभ में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मातृशक्ति अभिनंदन करेगी। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1 बजे भोपाल से रवाना होंगे। पिछले 45 दिनों में प्रधानमंत्री की मध्य प्रदेश की यह तीसरी यात्रा होने वाली है। पिछले 45 दिनों में प्रधानमंत्री की मध्य प्रदेश की यह तीसरी यात्रा होगी जहां सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के साथ करीबी मुकाबले में है।
टीचर को बंधक बनाकर युवक मिटाता रहा हवस.. मुंह पर…
15 hours agoSaurabh Sharma Case Update : सौरभ शर्मा की माँ को…
16 hours agoKidnapping Case : दोस्त ने दोस्त को किया अगवा.. फिर…
17 hours ago