plant trees and earn money: लगाएं पेड़ और हर महीने पाएं हजारों रुपए

खुद की जमीन पर लगाएं पेड़ और हर महीने पाएं हजारों रुपए, सरकार ने शुरू की ये शानदार योजना

plant trees and earn money: खुद की जमीन पर लगाएं पेड़ और हर महीने पाएं हजारों रुपए, सरकार ने शुरू की ये शानदार योजना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: August 29, 2022 11:24 am IST

plant trees and earn money: मुजफ्फरपुर। प्रकृति को बचाने के लिए कई तरह की पहली की जा रही है। सरकार भी लगातार हरा भरा पर्यावरण करने के लिए कई नए प्रयोग करती आ रही है। अगर आपसे कहा जाए कि आपकों पेड़ लगाने के बदले में हर महीने भुगतान किया जाएगा तो कौन इस योजना का लाभ लेने नहीं चाहेगा। पेड़-पौधे लगाना आवश्यक तो है ही इसके साथ अगर घर बैठे पैसा मिले तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- अजब-गजब! 40 साल से नहीं कटवाए बाल! बालों लंबाई और वजन जानकर दंग रह जाएंगे आप

मनरेगा योजना के तहत लगेंगे पेड़

plant trees and earn money: दरअसल, बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए बिहार सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसी क्रम में बिहार सरकार वन एवं हरित आच्छादन को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर कर रही है। साल 2022-23 में मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग ने 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें 1 करोड़ 50 लाख काष्ठ पौधे और 50 लाख फलदार पौधे शामिल हैं। इस योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के किनारे वृक्षारोपण, जल सरंक्षण/संचयन संरचनाओं के किनारे वृक्षारोपण और निजी भूमि पर वृक्षारोपण पर फोकस किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ‘सोनिया-राहुल गांधी को बता चुका हूं अपनी चिंताएं’, एक और दिग्गज नेता छोड़ेंगे कांग्रेस का साथ? मनाने पहुंचे सुरजेवाला

योजना के तहत निजी जमीन पर लगाए पेड़

plant trees and earn money: बता दें कि बिहार सरकार आम लोगों को रोजगार मुहैया करने और हरित आवरण बढ़ाने के लिए एक योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत लोग अपनी निजी जमीन पर काष्ठ और फलदार, दोनों किस्म का पौधा लगा सकते हैं। निजी भूमि पर लगाए गए पौधे से प्राप्त लकड़ी और फल पर जमीन मालिक का हक होगा।

ये भी पढ़ें- टीचर ने बच्चों के सामने उतरवाए छात्रा के कपड़े, कहा- अब अंडरगारमेंट में ही जाओ अपने घर, निकाल दिया स्कूल से

कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

plant trees and earn money: इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अपने मुखिया या वार्ड सदस्य से संपर्क करें। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के बेरुडीह पंचायत में इस योजना पर लगातार काम किया जा रहा है। अगर कोई इस योजना का आप लाभ लेना चाहता है तो स्थानीय मुखिया या वार्ड सदस्य से संपर्क कर सकता है।

ये भी पढ़ें- 12वीं की छात्रा से मोहब्बत करता था ’शाहरुख’, किया ऐसा काम कि हो गई मौत, अब कट रहा बवाल

सरकारी नौकरी वालों को नहीं मिलेगा लाभ

plant trees and earn money: इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास 200 पौधों के लिए भूमि उपलब्ध होना चाहिए। अगर आपके पास इतनी जमीन नहीं है तो दो-तीन परिवारों को एक इकाई यानी 200 पौधे लगाए जाने का प्रावधान मनरेगा योजना में किया गया है, ताकि छोटे किसान भी इस योजना का लाभ उठा सके। हालांकि इस योजना का लाभ सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Viral Video: तेज रफ्तार कार हवा में लहराते हुए कई बार पलटी, यह वीडियो देख हिल जाएगा दिमाग

पांच साल तक मिलेगा पैसा

plant trees and earn money: निजी जमीन पर लगाए गए पौधे की सुरक्षा के लिए गेबियन के साथ सिंचाई के लिए चापाकल या ट्राली से पटवन की सुविधा भी प्रदान की जाती है। निजी भूमि के मामले में यदि दो इकाई के क्लस्टर 200 मीटर की दूरी के अंदर उपलब्ध हो तो, उन दो इकाइयों के लिए एक चापाकल का प्रावधान किया जा सकता है। वहीं अगर निजी भूमि पर क्लस्टर की अनुपलब्धता की स्थिति में एक इकाई पर भी एक चापाकल का प्रावधान है। यही नहीं, निजी भूमि पर लगाए गए पौधे की देख रेख के लिए वृक्षारोपण साल से अगले पांच साल तक हर महीने 8 दिन की मजदूरी मनरेगा योजना से दिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें