राजधानी में 19 एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 51 करोड़ में बेचने की प्लानिंग, पुलिस ने 3 जमीन दलालों को किया गिरफ्तार | Planning to sell fake documents of 19 acres of land in the capital for 51 crore, police arrested 3 land brokers

राजधानी में 19 एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 51 करोड़ में बेचने की प्लानिंग, पुलिस ने 3 जमीन दलालों को किया गिरफ्तार

राजधानी में 19 एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 51 करोड़ में बेचने की प्लानिंग, पुलिस ने 3 जमीन दलालों को किया गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: January 10, 2021 6:49 am IST

रायपुर। राजधानी के एक बड़े बिल्डर की सेजबहार स्थित 19 एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार करके 51 करोड में बेचने की कोशिश करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने दो करोड़ प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन का सौदा भी किया और अपने एक परिचित के नाम से विक्रयनामा भी बना लिया और फर्जी दस्तावेज से जमीन की रजिस्ट्री करने भी पहुंच गए। इसकी जानकारी बिल्डर को हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की पुलिस ने जांच के बाद ठगी का केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ेंः देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,645 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 1,04,50…

इस मामले में दो आरोपियों की तलाश की जा रही है, बताया जा रहा है कि वर्तमान बिल्डकॉन के मालिक दीपक रहेजा की सेजबहार में 19 एकड़ जमीन है जिसमें बाउंड्री वाल का काम चल रहा है, वहां सुरक्षा गार्ड भी तैनात है इस जमीन को ओसीएम बिजनेस ग्रुप के मालिक सतीश सिन्हा, आनंद साहू और प्रमोद जोशी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने की कोशिश की। उनकी प्लॉनिंग कीमती जमीन की प्लॉटिंग कर बेचने की थी।

ये भी पढ़ेंः तेलंगाना में कोरोना वायरस के 351 नए मामले, दो की मौत

पुलिस की जांच में पता चला कि सतीश को प्लॉटिंग के लिए आनंद साहू ने 19 एकड़ जमीन दिखाई और कहा कि उनके परिचित की जमीन है । सतीश को जमीन पसंद आ गई, उसके बाद वह आनंद को लेकर प्रमोद जोशी के पास गया जो ब्रोकिंग का काम करता है उसका ऑफिस है कहा उनका दोस्त है जमीन का सौदा करा लेना। उसके बाद आनंद ने मिलकर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और सतीश से सौदेबाजी की। सतीश ने अपने परिचित ज्ञानेश्वर मढ़रिया के नाम से जमीन का बैनामा तैयार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी आपस में मिले हुए हैं पूरी प्लानिंग के बाद जमीन को बेचने की साजिश की थी।

 
Flowers