रायपुर। पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया शनिवार शाम अचानक दिल्ली से रायपुर पहुंचे। पुनिया के दौरे की ख़बर सुन निगम-मंडल, आयोग और बोर्ड दावेदारों के बीच हड़कंप मच गई। पुनिया पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ निगम-मंडल, आयोग और बोर्ड में नियुक्तियों पर मंथन कर नामों को लेकर CM से चर्चा की है। आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दे सकते हैं जानकारी
पढ़ें- कहीं छाया अंधेरा तो कहीं ऐसा दिखा सूरज, आप भी देखिए ये खगोलीय नजारा
वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पुनिया के अचानक दौरे को लेकर चुटकी ली है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये इस बात को साबित करता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पुनिया से मिलने के लिए दावेदार रात भर शहर का कोना-कोना छान मारते रहे। लेकिन पीएल पुनिया गोपनीय स्थान में होने के कारण किसी कांग्रेसी को नहीं मिल पाए।
पढ़ें- International Yoga Day, माननीयों ने भी लगाए आसन, योग कर निरोग रहने
इससे पहले कि पुनिया को एयरपोर्ट लेने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे। पुनिया के दौरे की जानकारी मोहन मरकाम समेत गिने चुने नेताओं को ही थी। पुनिया और मरकाम ने एयरपोर्ट एक गुप्त स्थान पर जाकर निगम-मंडल और बोर्ड दावेदारों के नाम पर घंटों तक चर्चा की।
पढ़ें- International Yoga Day, लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई तो सिक्किम ..
सबसे पहले संगठन फिर मंत्रियों की ओर से आए दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई। बताया जाता है कि अभी कुछ ही निगम-मंडल, आयोग और बोर्ड के पदाधिकारियों की नियुक्ति होनी है, जैसे महिला आयोग, विधि आयोग, बीज निगम, मदरसा बोर्ड और कर्मकार मंडल।
Rashtriya Bal Puraskar 2024 : इस साल देश के 17…
5 hours ago