महिलाओं के खिलाफ हिंसा करने वालों सावधान! गुलाबी गैंग ने गठित किया 'झपट्टामार' दल | Bundelkhand: Pink gang set up 'Swoop' team to stop women violence

महिलाओं के खिलाफ हिंसा करने वालों सावधान! गुलाबी गैंग ने गठित किया ‘झपट्टामार’ दल

महिलाओं के खिलाफ हिंसा करने वालों सावधान! गुलाबी गैंग ने गठित किया 'झपट्टामार' दल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: February 21, 2021 12:54 pm IST

महोबा (उप्र), 21 फरवरी (भाषा) तीन धड़ों में बंट चुका बुंदेलखंड़ का महिला संगठन ‘गुलाबी गैंग’ एक बार फिर सक्रिय होने की कोशिश कर रहा है। सुमन सिंह चौहान की अगुआई वाले धड़े ने महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने के लिए महोबा जिले में 60 महिलाओं का एक ‘झपट्टामार’ दल गठित किया है, जो घरेलू या बाहरी हिंसा करने वालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करेगा।

read more: कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कमलनाथ बोले, ‘आप धारावाहिकों के दर्शकों के बूते चुनाव जीतते हैं’

गुलाबी महिला उत्थान समिति (पंजीकृत) की मुखिया सुमन सिंह चौहान ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनकी अगुआई वाले गुलाबी गैंग ने महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हो रही घरेलू या बाहरी हिंसा रोकने के लिए एक 60 सदस्यीय ‘झपट्टामार’ दल गठित किया है।

उन्होंने कहा कि यह झपट्टामार दल स्कूल, कॉलेजों, मंदिर, हाट-बाजार या घर-आंगन में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकेगा और हिंसा करने वालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर कानूनी कार्रवाई करवाएगा।

read more: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का ऐलान- एक साल तक किसी भी सार्वजनिक कार्…

बकौल सुमन चौहान, ’60 महिलाओं के ग्रुप में से 20 महिलाएं (10-10) दो तहसीलों चरखारी व कुलपहाड़ में तैनात की गई हैं और 20 महिलाओं का जत्था जिला मुख्यालय में रहेगा, जबकि 20 महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र तैनात किया गया है।’

गौरतलब है कि एक दशक पूर्व बुंदेलखंड़ का महिला संगठन ‘गुलाबी गैंग’ देश-विदेश में अपनी आक्रामक कार्य शैली के लिए चर्चित रहा। इस संगठन से प्रभावित होकर फ़िल्म निर्माता अभिनव सिन्हा ने ‘गुलाब गैंग’ नामक फ़िल्म बनाई थी। लेकिन, यह संगठन फिलहाल तीन धड़ों संपत पाल (बांदा), सुमन सिंह चौहान (महोबा) और कानपुर की आशा निगम में बंटकर निष्क्रिय हो गया। अब एक बार फिर यह सक्रिय होने की कोशिश कर रहा है।

read more: युवती का अपहरण कर पिलाई शराब, फिर दरिंदों ने लूट ली आबरू, हालत नाजुक