डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़। डोंगरगढ़-खैरागढ़ रोड पर कोरोना जांच कराने पहुंचे लोगों ने चक्काजाम कर दिया। ये सभी कोरोना जांच नहीं होने से नाराज हैं। साथ ही तेजी से लोगों की जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 2 लाख 59 हजार से …
लोग सुबह 4 बजे सड़कों पर लाइन लगाए खड़े हैं। डोंगरगढ़ में बीते दो दिनों से जांच केंद्र बंद है। वहीं बीएमओ बीपी एक्का टेस्ट किट नहीं होने के चलते जांच प्रभावित होने की बात कही है।
पढ़ें- भीषण हादसाः मजदूरों से भरी ओवरलोड बस पलटी, 2 की मौत..
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 13834 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 11815 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 175 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 6083 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
पढ़ें- नेत्रहीन मां के साथ चल रहा बच्चा ट्रैक पर गिरा, साम…
सोमवार 13834 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 58 हजार 674 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 23 हजार 591 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,29,009 हो गई है।