महाराष्ट्र में 1 मई से नहीं हो सकेगा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन? कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर मढ़ा आरोप | People in the age group of 18-44 years will not be immunized in Maharashtra due to Centre: Congress

महाराष्ट्र में 1 मई से नहीं हो सकेगा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन? कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर मढ़ा आरोप

महाराष्ट्र में 1 मई से नहीं हो सकेगा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन? कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर मढ़ा आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: April 30, 2021 12:32 pm IST

मुंबई: कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र के ‘‘लापरवाहीपूर्ण रवैये ’’ के कारण महाराष्ट्र में एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण नहीं हो सकेगा। इस माह की शुरूआत में केंद्र सरकार ने एक मई से समूची वयस्क आबादी के टीकाकरण की घोषणा की थी। लेकिन राज्य सरकार ने दो दिन बाद कहा कि इस तारीख से टीकाकरण शुरू नहीं किया जा सकता क्योंकि प्रदेश के पास पर्याप्त संख्या में टीके उपलब्ध नहीं हैं ।

Read More: ‘शूटर दादी’ नहीं रहीं.. कोरोना से संक्रमित थीं चंद्रो तोमर

राज्य के कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्वीटर पर कहा, ‘‘एक मई से मोदी सरकार ने देश की 18-44 साल की युवा आबादी के टीकाकरण की घोषणा की थी। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति ये है कि यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू नहीं हो सकेगा क्योंकि मोदी सरकार ने टीकों की आपूर्ति नहीं की है।’’ उन्होंने एक और ट्वीट में कहा,‘‘ ऐसे समय में जब विश्व में युद्ध स्तर पर टीकाकारण हो रहा है, और भारत में कोविड -19 के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, मोदी सरकार की ऐसी लापरवाहीपूर्ण सोच एक अपराध है।’’

Read More: कोरोना संक्रमण के बीच 5 करोड़ EPFO खाता धारकों को बड़ी राहत, अब किसी की मौत पर मिलेगा 7 लाख रुपए तक का बीमा लाभ

सावंत ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक कह चुके हैं कि इस आयु वर्ग के लिए उनके राज्य में एक मई से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू नहीं हो सकता क्योंकि टीकों का राज्य में अभाव है।

Read More: छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में जल्द लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट, सीएम भूपेश बघेल ने वरिष्ठ डॉक्टरों को दिया निर्देश

 
Flowers